
सिडनी। इटली के दिग्गज टेनिस स्टार आंद्रेस सेप्पी ने सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक 34 साल के सेप्पी ने केन रोसवेल एरेना में गुरुवार को टॉप सीड स्टेफानोस सिटसिपास को हराया।
सेप्पी ने अपने से 14 साल जूनियर वर्ल्ड नम्बर-14 ग्रीक खिलाड़ी के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।
सेप्पी तीसरी बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 2006 और 2013 में वह सेमीफाइनल में पहुंचकर हार गए थे।
प्रियंका ने पति निक जोनास के प्रति जाहिर किया अपना प्यार, इन तीन शब्दों में…
सेमीफाइनल में सेप्पी का सामना तीसरी सीड डिएगो श्वार्टजमैन से होगा। डिएगो ने क्वार्टर फाइनल में जापन के क्वालीफायर खिलाड़ी योशिहितो निशियोका को हराया।