TCS का मुनाफा 8.8 फीसदी बढ़ा

टीसीएसमुंबई। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 6,587 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी, जोकि सालाना आधार पर 8.8 फीसदी अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 6,055 करोड़ रुपये था।

बीएसई में दाखिल अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि (दूसरी तिमाही) में राजस्व बढ़कर 29,284 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में 27,166 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर इसमें 7.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग (आईएफआरएस) मानक के तहत डॉलर के संदर्भ में टीसीएस के मुनाफे में सालाना आधार पर 6.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 92.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 98.4 करोड़ डॉलर रही। जबकि राजस्व में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह एक साल के पहले की समान अवधि की 4.2 अरब डॉलर से बढ़कर 4.4 अरब डॉलर हो गई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 7,617 करोड़ रुपये रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

LIVE TV