मुंबई। इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘अजहर’ को मिलने वाली बेस्ट विशेज बढती ही जा रही हैं। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
टाइगर श्रॉफ का ट्वीट
टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर के जरिए फिल्म निर्देशक टोनी डिसूजा को शुभकानाएं भेजी। टाइगर ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘अजहर’ की पूरी टीम और टोनी को बधाई। फिल्म शुक्रवार 13 तारीख को रिलीज होगी।”
इसमें इमरान हाशमी पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इमरान हाशमी अभिनीत ‘अजहर’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में अजहरुद्दीन के जीवन में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।
उन पर 2000 में मैच-फिक्सिंग में संलिप्त होने का आरोप था, जिसके कारण उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
टॉनी डिसूजा निर्देशित फिल्म में जहां इमरान को अजहरुद्दीन की भूमिका में देखा जा रहा है, वहीं प्राची देसाई को उनकी पहली पत्नी और नरगिस फाकरी को संगीता के किरदार में देखा जा रहा है।इसके अलावा इसमें लारा दत्ता वकील की भूमिका में हैं।