
न्यू यॉर्क। अमेरिकी गायक जेनिफ़र लोपेज (जे. लो) का नया गाना “Ni Tú Ni Yo” रिलीज़ हो गया है। इस गाने में जेनिफ़र के पूर्व पति और मौजूदा बिज़नस पार्टनर मार्क एंथोनी भी है। बता दें कि लोपेज सितंबर में अपने पहले स्पेनिश भाषा के एल्बम को रिलीज़ कर रही है। “Ni Tú Ni Yo” उसी एल्बम का एक प्रीव्यू है। इस गाने में जेनिफ़र ने अपनी आवाज का जलवा स्पेनिश भाषा में बिखेरा है। इसके अलावा वीडियो में जेनिफ़र काफी सेक्सी लुक में भी नजर आ रही है।
यह भी पढ़े :-यू ट्यूब पर आधी दुनिया देख चुकी है ये गाना… आप ने देखा क्या
जेनिफ़र के साथ इस एल्बम में क्यूबा रेगेटन समूह, Gente De Zona ने आवाज दी है।
वीडियो की शुरुवात में जेनिफ़र मेज पर एंथोनी और वीडियो के निर्देशक का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद एंथनी और निर्देशक आते है और मिलकर वीडियो के बारे में जेनिफ़र को कुछ विचार प्रस्तुत करते है। फिर होती है गाने की शुरुवात। गाने में जेनिफ़र काफी हॉट अंदाज में नजर आई है। इसके अलावा Gente de Zona ने वीडियो का रोमांच और भी बढ़ा दिया है।
देखें वीडियो :-