
कोहिमा। कोहिमा की शांत वादियां अगले तीन दिनों तक रेसिंग कारों की भारी-भरकम आवाज से थर्राती नजर आएंगी। वार्षिक हॉर्नबिल फेस्टिवल ऑफ नगालैंड के अंतर्गत हरविवार से यहां शुरू हो रही जेके टायर हॉर्नबिल रैली में इस साल टॉप रेसर हिस्सा लेंगे और ये सभी रोमांचक फॉरमेट का हिस्सा होंगे।

इस रैली को लेकर पूरा शहर पार्टी के मूड में होगा क्योंकि देश भर के शीर्ष चालक रविवार से यहां के शांत माहौल में रोमांच घोल देंगे। अपने नौवें साल में पहुंची इस वार्षिक रैली में इस साल ऑफ रोड चैलेंज भी जोड़ा गया है, जिसका आयोजन 4 दिसम्बर को होगा।
ऑफ रोड चैलेंज इस सालाना आयोजन में पदार्पण कर रही है और इसमें इस क्षेत्र और देश के कई प्रतिभाशाली चालक हिस्सा लेंगे। इसमें एक 1.5 किलोमीटर का एक कोर्स है, जिसमें छह कठिन स्टेज बनाए गए हैं। ये स्टेज इस रैली को काफी चुनौतीपूर्ण बनाते हैं।
नगालैंड की पहचान पूर्वोत्तर के सबसे सुंदर राज्यों में से एक रूप में है। कोहिमा की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की याद में नगालैंड इस साल वर्ल्ड वॉर 2 पीस रैली का आयोजन कर रहा है। इन शहीदों के परिजन एक विशेष रैली का हिस्सा होंगे। ये यहां मौजूद शहीदों के शमशान तक विंटेज कारों और जीप में सवार होकर एक रैली निकालेंगे।
ये सभी तीन आयोजन प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल ऑफ नगालैंड का हिस्सा हैं। हॉर्नबिल फेस्टिवल ऑफ नगालैंड के तहत छह दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं और पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ हैंडलूम तथा हैंडीक्रॉफ्ट के बाजार लगते हैं। इसके अलावा इस फेस्टिव के तहत यहां फिल्मों, फैशन शो और रॉक कंस्टर्स का भी प्रदर्शन होता है।
ओडिशा आश्रय गृह का प्रभारी गिरफ्तार, लगा है संगीन आरोप
जेके टायर एवं मोटरस्पोर्ट्स के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, “हम एक बार फिर हॉर्नबिल मोटर रैली का हिस्सा बनकर खुश हैं। जेके टायर देश के हर हिस्से से हमेशा से मोटर स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को सामने लाने का पक्षधर रहा है। नार्थईस्ट में काफी संख्या में मोटरस्पोर्ट्स के प्रशंसक हैं और मुझे यकीन है कि इस साल की प्रतियोगिता काफी रोमांचक होगी।”
भाजपा दोहरे अंक की वृद्धि दर देने में असफल रही : चिदंबरम
टाइम, स्पीड और डिस्टेंस (टीडीएस) रैली के तहत कुल 55 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इसकी शुरुआत पहले दिन आईजी स्टेडियम से होगी और समापन दूसरे दिन किसामा हेरिटेज विलेज में होगा। तीसरे दिन वर्ल्ड वॉर 2 पीस रैली के तहत ऑफ रोड चैलेंज का आयोजन होगा।
देखें वीडियो:-




