जीत के साथ नए साल की शुरुआत के लिए तैयार नडाल

ब्रिस्बेन। नस्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल साल-2019 के अपने पहले टूर्नामेंट ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने मंगलवार को कहा कि वह नए अंदाज में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं।

नडाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह सच है कि मेरे करियर में कुछ समस्याएं थी। लेकिन मैं प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमेशा तैयार था। अच्छी रैंकिंग बरकरार रखने के लिए मैंने हमेशा लड़ना जारी रखा।”

वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने पिछले सीजन में केवल नौ टूर्नामेंट खेले थे। इसके अलावा उन्होंने अप्रैल में जर्मनी के खिलाफ डेविस कप में भी भाग लिया था।

नडाल ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के रूप में अपना 11वां खिताब जीता था जबकि रोम और टोरंटो में मास्टर्स 1000 मोंटे कार्लो टूर्नामेंट भी अपने नाम किए थे। लेकिन चोट के कारण वह आस्ट्रेलियन ओपन और अमेरिकी ओपन में नहीं खेल पाए थे।

उन्होंने कहा, “लगातार अच्छे प्रदर्शन करते रहना मुश्किल नहीं था। चोटों के लिहाज से यह मुश्किल साल था। लेकिन टेनिस के लिहाज से अच्छा। मेरा अब भी मानना है कि मेरे अंदर अभी भी काफी टेनिस बचा हुआ है।”

2019 को लेकर बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों ने कही ये कमाल की बात

32 साल के नडाल ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में अपना पहला मैच गुरुवार को फ्रांस के जो वाइल्डफ्रिड सोंगा और आस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से खेलेंगे।

LIVE TV