जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सुसाईड नोट में  ससुर को बताया अपनी मौत की जिम्मेदार

Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला कारागार में बीती रात कारागार के शौचालय में 10 महीने से बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  कारागार प्रशासन को जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लगी हुई मृत कैदी को अस्पताल भेजा गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक कैदी अपनी 4 साल की बेटी की हत्या के आरोप में बंद था। मृतक कैदी की तलाशी में एक डायरी मिली है जिसमें उसने अपनी हत्या का जिम्मेदार अपने ससुर को बताया है।

जेल में हत्या

पुलिस फिलहाल जिला कारागार के अंदर हुई आत्महत्या और बरामद सुसाईड नोट के आधार पर इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

हरदोई के जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया बीती रात हरदोई के पिहानी थाने के बंदरहा गांव के रहने वाला सूर्य प्रकाश गुप्ता जेल की बैरक में नजर नहीं आया।

जिसके बाद जब कैदी की खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव बैरक के अंदर बने शौचालय में उसके ही अगौछे से लटकता पाया गया।  आनन-फानन में जेल के लोग उसे अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, सभी पार्टियों ने झोंकी अपनी ताकत

मृतक कैदी पिछले 10 महीने से अपनी ही 4 साल की बेटी की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद था जो उसके ससुर ने उस पर लिखाया था ।

मृतक कैदी की तलाशी के दौरान एक डायरी बरामद हुई है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुर साधु को बताया है।  फिलहाल पुलिस जिला कारागार में प्रशासन की लापरवाही से हुई इस घटना और कैदी के सुसाइड नोट के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

LIVE TV