मुंबई: आम आदमी ही नहीं सदी के महानायक को भी सिम में दिक्कत से परेशान होना पड़ गया है. अमिताभ बच्चन के वोडाफोन सिम में मंगलवार शाम कुछ समस्या आ गई थी. जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वोडाफोन को शिकायत करते हुए ट्वीट किया. हालांकि कुछ ही देर में उनकी समस्या हल कर दी गई, लेकिन तबतक वोडाफोन की इस कमी पर रिलायंस जियो ने बच्चन साहब को फ्री सिम देने का ऑफर दे दिया था.
बिग बी ने मंगलवार शाम 7:16 बजे ट्वीट किया था की, “वोडाफोन हमारे सामने एक समस्या है. सभी भेजे गए संदेश विफल हुए, एसएमएस मिल तो रहे हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे है.” हालांकि आधे घंटे बाद उन्होंने रीट्वीट भी किया की,“वोडाफोन की समस्या हल हुई। धन्यवाद! अब सभी एसएमएस जा रहे हैं.”
इस मामले पर वोडाफोन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. रिलायंस जियो ने मौके का फायदा उठाते हुए बिग बी के ट्वीट पर उन्हें जियो सिम देने का ऑफर दे दिया था. अपने ट्वीट में जियो ने कहा कि आपको जियो का सिम देकर हमें खुशी होगी और यह तुरंत बिना किसी दिक्कत के ऐक्टिवेट भी हो जाएगा. जिस पर अमिताभ बच्चन ने कोई प्रतक्रिया नहीं दी.
Sir, we would be happy to deliver a Jio SIM to you & activate it instantly through our Aadhaar based eKYC home delivery process.
— Reliance Jio (@reliancejio) January 31, 2017