पहली बार झुके जिनपिंग, पीएम मोदी से किया ऐतिहासिक वादा
हांग्झू (चीन)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को कहा कि चीन कड़ी मेहनत के बाद भारत के साथ बने बेहतर संबंध को आगे भी प्रगाढ़ बनाए रखना चाहता है और आपसी समन्वय में और बढ़ोतरी का इच्छुक है। जिनपिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ये बातें कहीं।
यह भी पढ़ें : चाहे बुआ हों या भतीजा किसी को भी नहींं बख्शेगी भाजपा सरकार
जिनपिंग का वादा
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में मजबूती, स्थिरता और तेज विकास देखने को मिला है तथा पड़ोसी और विकासशील देश होने के नाते दोनों देशों को उच्च स्तरीय आदान-प्रदान जारी रखना चाहिए।
जिनपिंग ने कहा कि चीन और भारत को विभिन्न स्तरों पर बातचीत जारी रखनी चाहिए तथा आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के लिए समय-समय पर आपसी हितों वाले अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों को अपनी विकास की रणनीतियों पर साथ काम करना चाहिए और अवसंरचना निर्माण एवं उत्पादन क्षमता से जुड़ी परियोजनाओं में व्यावहारिक समन्वय को लागू करने पर चर्चा करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : मदर टेरेसा सेवा व करुणा की प्रतीक : राहुल गांधी
उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि दोनों देशों की अवाम के बीच आदान-प्रदान की प्रक्रिया को मजबूती दी जानी चाहिए, साथ ही उन्होंने वादा भी किया कि चीन अपनी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए उत्साहित करता रहेगा।
जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों को अहम मुद्दों पर एक-दूसरे का खयाल रखना चाहिए और एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और मतभेदों को रचनात्मक अंदाज में सुलझाना चाहिए।