जानें साउथ का प्रसिद्ध नाश्ता ‘वेन पोंगल’ बनाने का आसान तरीका…

  • कितने लोगों के लिए: 4
  • तैयारी का समय: 05 मिनट
  • पकने का समय: 30 मिनट 
  • कुल समय: 35 मिनट
  • कठिनाई: आसान

जानें साउथ का प्रसिद्ध नाश्ता 'वेन पोंगल' बनाने का आसान तरीका...

आमतौर पर साउथ इंडियन खाने में लोग इडली, डोसा या वड़ा खाना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक दक्षिण भारत की बहुत ही लोकप्रिय डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाना बेहद ही आसान है। वेन पोंगल एक प्रसिद्ध साउथ इंडियन नाश्ता है जिसे आप सांबर या चटनी के साथ सर्व सकते हैं।

वेन पोंगल बनाने के लिए सामग्री : वेन पोंगल को खारा पोंगल के नाम भी जाना जाता है। इतना ही नहीं दक्षिण भारतीय घरों में वेन पोंगल को भगवान को भोग के रूप में भी चढ़ाया जाता है। वेन पोंगल चावल और मूंग दाल से बनाया जाता है। इसके बाद देसी घी में जीरा, कालीमिर्च, कढ़ीपत्ता, अदरक और हरी मिर्च डालकर इसको तड़का दिया जाता है।

वेन पोंगल को कैसे सर्व करें : आप चाहे तो इसके साथ फिल्टर कॉफी भी सर्व कर सकते हैं।

अपनी नई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे कार्तिक और भूमि पेडनेकर

वेन पोंगल की सामग्री

  • 1 कप चावल
  • 1/2 कप पीली मूंग दाल
  • 1 टी स्पून काली मिर्च
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 अदरक
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 4 कप कढ़ीपते का पानी
  • स्वादानुसार काजू
  • 200 ग्राम घी
  • स्वादानुसार नमक

आखिर कहाँ गायब हो गए इस गाँव के हजारों लोग, कोई नहीं लगा सका पता

वेन पोंगल बनाने की वि​धि

  • 1.प्रेशर कुकर में 100 ग्राम घी डालें। इसमें चावल और मूंग दाल डालें।
  • 2.2-3 मिनट इन्हें फ्राई करें।
  • 3.इसमें पानी और नमक डालें।
  • 4.प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर तीन सी​टी आने तक पकाएं।
  • 5.अब एक पैन में बाकी बचा हुआ घी, काजू, काली मिर्च, जीरा, हरी मिर्च, कढ़ीपत्ता और अदरक डालें।
  • 6.इसे एक मिनट के तक फ्राई करें।
  • 7.तैयार किए गए तड़के को प्रेशर कुकर में डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • 8.चटनी या सांबर के साथ इसे गर्म-गर्म सर्व करें।

LIVE TV