
नई दिल्ली : अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन तो ले लेते हैं। लेकिन जब उसे चुका नहीं पाते, तो हम चिंतित हो जाते हैं। हमारी चिंता और ज्यादा तब बढ़ जाती है जब पैसों की वसूली के लिए गारंटी के तौर पर रखे घर की नीलामी होती है।

लेकिन वहीं अब इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार लोन के नियमों में बहुत जल्द कुछ बदलाव कर सकती है।
आइए जानते हैं इसके बारे में –
बता दें की सरकार बहुत जल्द लोन के गारंटर के लिए बड़ा कदम उठा सकती है। नए कानून के अनुसार अगर कोई डिफॉल्टर घोषित किया जाता है तो उसे बैंक या पुलिस की तरफ से किसी प्रकार से तंग नहीं किया जाएगा। लेकिन इज्जत के साथ बाहर निकलने का रास्ता मुहैया कराया जाएगा।
दरअसल इस नियम के लिए कुछ महीने पहले कमेटी का गठन भी किया गया था। कमेटी ने अपनी सिफारिश मंत्रालय को सौंप दी है। कहा जा रहा है कि नई सरकार के गठन पर इस सिफारिश को नोटिफाई किया जा सकता है। मौजूदा नियमों के अनुसार पैसे की वसूली के लिए गारंटर के घर को नीलाम कर दिया जाता है।
वहीं अगर किसी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लिया है लेकिन वो उसे चुका नहीं पाता है, तो गारंटर से पैसों की वसूली के लिए उसे उसके घर को नहीं बेचा जाएगा। अगर वो बहुत बड़े मकान में रह रहा होगा तो ऐसा नहीं होगा। ऐसी स्थिति में उसे इज्जत के साथ रहने के लिए छत मुहैया करा दी जाएगी।