
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया में हर साल नई-नई एक्ट्रेसेज एंट्री करती हैं। जहां इनमें से कुछ हिट हो जाती हैं तो कुछ फ्लॉप होकर इंडस्ट्री से किनारा कर लेती हैं। वैसे भी एक्ट्रेसेज का करियर बॉलीवुड में छोटा ही माना जाता है।

तो आइये जानते हैं बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस फ्लॉप होकर भी अच्छा कमा रही हैं –
बता दें की इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्ट्रेस और टीवी प्रजेंटर एली एवराम की जो बॉलीवुड में तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सबसे पहले उन्हें फिल्म ‘मिक्की वायरस’ में देखा गया था। उन्होंने कपिल शर्मा संग फिल्म ‘किस किससे प्यार करूं’ में भी काम किया है। लेकिन एली का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। आपको बता दें कि बॉलीवुड में काम ना मिलने के बाद भी एली इवेंट में 3 से 5 लाख रुपये आराम से कमा लेती हैं। वहीं, वह एक परफॉर्म करने के 6 से 7 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
वहीं पंजाबी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस गौहर खान को पॉपुलैरिटी बिग बॉस की विजेता बनने के बाद मिली। बता दें कि गौहर खान एक इवेंट में 6 लाख और परफोर्म करने के 10 से 12 लाख रुपये लेती हैं।
दरअसल साउथ एक्ट्रेस श्रेया सरन को बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ में देखा गया था। फिल्म तो अच्छी चली थी लेकिन श्रेया को कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। हालांकि साउथ की फिल्मों का वह जाना माना चेहरा है। बता दें कि श्रेया अपने एक्टिंग से अलग किसी इवेंट में शामिल होने का 7 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
खबरों के मुताबिक इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया का नाम भी शामिल है। नेहा ने हाल ही में एक्टर अंगद बेदी से शादी कर ली है। फिल्मों में कामयाब ना होने के बाद नेहा ने छोटे परदे पर हाथ आजमाया और वह इसमें कमाल भी कर रही हैं। नेहा किसी इवेंट में जाने का 6 से 8 लाख, शादी में गेस्ट बनकर जाने का 7 से 10 लाख और किसी इवेंट में परफोर्म करने का 12 से 15 लाख रुपये लेती हैं।
आखिर में बात करेंगे खूबसूरत एक्ट्रेस चित्रांग्दा सिंह की। चित्रांग्दा को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्हें फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ और ‘देसी ब्वॉयज’ में भी देखा गया। फिल्म में तो वह कुछ खास नहीं कर सकीं लेकिन वह एक इवेंट में जाने का 15 से 18 लाख, शादी में गेस्ट बनने का 15 लाख और परफोर्म करने का 18 लाख रुपये लेती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=nHKuqweNBnU&t=6s