जानिए कौन की मूवी का ट्रेलर YouTube में मचा रहा हैं धमाल

मुंबई : जिस साइकोलॉजिकल थ्रिल बेस्ड फिल्म ‘जोकर’ की एक झलक पाने के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार उसका ट्रेलर रिलीज हो ही गया हैं। वहीं डायरेक्टर टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘जोकर’ का टीजर ट्रेलर लांच हो गया। जहां इसे जबरदस्त प्रतिक्रया मिली है। लेकिन ढाई मिनट के ट्रेलर टीजर वीडियो को वार्नर ब्रॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया हैं।

 

 

प्रियंका ने राहुल को बताया साहसी व्यक्ति, लोगों से की ये अपील

जोकर

 

बता दें की ट्रेलर को यूट्यूब पर एक घंटे के अंदर चार लाख लाइक्स मिले हैं।  जहां फिल्म में कॉमेडियन आर्थर फ्लेक का रोल निभा रहे Joaquin Phoenix दर्शकों को रोमांच से भरने के लिए तैयार हैं। देखा जाये तो लर को यूट्यूब पर एक घंटे के अंदर मिले जबरदस्त रिस्पांस ने दर्शकों की एग्साइट‍मेंट को और बढ़ा दिया है। दरअसल ट्रेलर में दांतों तले ऊंगली दबा लेने वाले दृश्यों और बैकग्राउंड में नैट किंग कोल का गाना ‘स्माईल’ फिल्म के थ्र‍िल को बेहतरीन तरीके से पेश करता है।

 

 

LIVE TV