
कस्टर्ड पाउडर आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते है। कस्टर्ड पॉडर से फ्रूट कस्टर्ड और आइस क्रीम बना सकते है। इसे आपको बाजर से लेने की जरुरत नही है। आइये कस्टर्ड पॉडर बनाने की विधि जानते है –
सामग्री
- 1 कप चीनी
- 1/2 कप कॉर्न फ्लोर
- 1/2 कप मिल्क पाउडर
- 1 पिंच खाने वाला पीला रंग
- 3-4 बूँद वैनिला एसेंस
जानें पेपर के गुलाब के फ्लावर बनाने का आसान तरीका
बनाने की विधि –
पहले चीनी को मिक्सर में डालकर पीस ले | जब चीनी पीस जाये तो उसमे मिल्क पाउडर को भी मिला क्र मिक्सी चला दे |
अब एक बर्तन में इसे निकालकर क्र कॉर्न फ्लौर , पीला रंग, और वैनिला एसेंस डालकर अच्छे से मिला दे | कस्टर्ड पाउडर बनकर तैयार है |