
आमतौर पर समाज में मोटे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें लोगों की भद्दी बातें भी सुननी पड़ती हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है मुंबई के वसाई की रहने वाली अमिता राजानी (42) की। जिनका वजन इतना बढ़ गया था कि चलना फिरना तो दूर, वो अपने पैरों पर भी ठीक से खड़ी नहीं हो पाती थीं। उन्हें एशिया की सबसे वजनी महिला कहा जाता था।
लेकिन अमिता के परिवार का कहना है कि जन्म के वक्त अमिता का वजन सामान्य था। लेकिन उम्र के साथ-साथ वजन बढ़ता गया। 16 साल की उम्र तक उनका वजन 126 किलो हो गया। अमिता का वजन इतना बढ़ गया कि उन्हें जांच के लिए अस्पताल सोफे पर बिठाकर एक विशेष एंबुलेंस से ले जाया गया।
दरअसल अमिता को अधिक वजन के कराण टाइप-टू डायबीटीज, किडनी और तनाव जैसी परेशानियां भी हो गई थीं। डॉक्टरों का मानना है कि आने वाले समय में अमिता का 10 से 12 किलो वजन और कम हो सकता है।