जानिए अचानक ऐसे मिलते हैं राहु के अशुभ होने के संकेत , शुरू होने लगते हैं आपके बुरे दिन…

कभी ऐसा दिन भी आता हैं कि जब व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ या विपरीत घर में होता हैं। वहीं उसकी समस्या काफी बढ़ जाती हैं। अशुभ गृह के कारण उसके दिन भी अच्छे नहीं चलते हैं।

 

बतादें कि अशुभ ग्रह विपरीत प्रभाव डालने लगते हैं। अशुभ ग्रह के प्रभाव से कुछ संकेत दिखाई भी देने लगते हैं। आइए जानते हैं जब किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ होता है तो उसे किस तरह के संकेत मिलते हैं।

बहराइच में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुम्भ, लगाए जाएंगे 42.50 लाख पौधे

देखा जाये तो बार-बार अगर किसी व्यक्ति को घर के आसपास मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे तो ये अशुभ राहु का संकेत है।अगर घर का कोई पालतु जानवर या पक्षी गुम हो जाए या मर जाए तो ये अशुभ राहु का संकेत है।

दरअसल अचानक ही आप बाते भूलने लगे और आपकी याददाश्त कमजोर होने लगे तो यह अशुभ संकेत हैं कि आपका राहु खराब चल रहा है।वाद-विवाद बढ़ने लगे और परिवार के सदस्यों के बीच आपस में मनमुटाव होने लगे तो यह अशुभ राहु के संकेत है।नाखून और सिर के बाल अचानक गिरने लगे तो समझिए आपकी कुंडली में राहु अशुभ घर में बैठा है।

 

LIVE TV