‘द वॉयस इंडिया किड्स’ को होस्ट करेंगे जय भानुशाली

जय भानुशाली मुंबई। ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘दिल से नाचें इंडियावाले’ के प्रस्तोता के रूप में अपनी कुशलता साबित कर चुके एक्टर जय भानुशाली को बच्चों के गायन रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ की मेजबानी का प्रस्ताव दिया गया है। शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “शो के निर्माताओं ने जय को ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के पहले संस्करण की मेजबानी का प्रस्ताव दिया है।

जय भानुशाली को मिला नया शो 

जय एक कुशल प्रस्तोता और दर्शकों के साथ खुद को जोड़ पाने के अपने कौशल के लिए मशहूर हैं। वह इसके लिए उपयुक्त हैं। निर्माता और कलाकार के बीच इसे लेकर चर्चा अंतिम चरण में है।” ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ एंड टीवी पर जुलाई से प्रसारित होगा। नए संस्करण में गायिका नीति मोहन प्रशिक्षक के रूप में दिखाई देंगी।

LIVE TV