जम्मू-कश्मीर: कुलग्राम इलाके में जवाबी फायरिंग के दौरान मारा गया एक आतंकी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलग्राम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इस इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है। गुरुवार को सुरक्षाबलों को इस इलाके में एक आतंकी के छिपे होने के खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की छानबीन शुरु की,जिसमें एक आतंकी मारा गया।
इस दौरान इलाके के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था। गुरुवार को आतंकी के होने की खबर मिलते ही पुलिस कर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन, आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आतंकी मारा गया।