किंग्सटन (जमैका)। जमैका टेस्ट में लोकेश राहुल (158) के करियर के तीसरे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के साथ जारी चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं।
जमैका टेस्ट में भारत ने 125 ओवरों का सामना किया
भारत को पहली पारी के आधार पर 162 रनों की बढ़त मिली है। उसने मेजबान टीम की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी। दिन का खेल खत्म होने तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 42 और रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने 125 ओवरों का सामना किया है।
भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 75 और चेतेश्वर पुजारा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने शिखर धवन (27) के रूप में एक विकेट गंवाया था।
राहुल ने 182 गेंदों पर जड़ा शतक
दूसरे दिन राहुल और पुजारा ने पूरे संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। राहुल ने पहले सत्र की समाप्ति से पहले 182 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह कैरेबियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे। वह यहां पहला टेस्ट खेलते हुए शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेटी थी
इससे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया। उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस ने नाबाद 24 रन बनाए।
चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी। यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है। उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।