जब सुरेश रैना जर्नलिस्ट से बोले- ‘अपनी बीवी के साथ कंफर्टेबल हो या दूसरे के साथ?’
एजेन्सी/ इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और आईपीएल-9 में गुजरात लॉयंस के कैप्टन सुरेश रैना इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक सवाल के जवाब कारण रैना चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब टीम इंडिया के कोच को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने बहुत अजीब से जवाब दिया। उनके जवाब को सुनकर मौजूद लोग पहले तो हैरान हुए बाद में हंस पड़।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने सुरेश रैना से टीम इंडिया के नए कोच को लेकर सवाल पूछा। उसने पूछा- ‘जैसा कि आप टीम इंडिया के मेंबर हैं, तो मैं यह जानना चाहता हूं कि एक टीम मेंबर भारतीय कोच के साथ अच्छा कंफर्टेबल है या विदेशी कोच के साथ।’ बता दें कि रवि शास्त्री का BCCI से करार खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए एक नए कोच की खोज की जा रही है। रवि शास्त्री बतौर निदेशक टीम इंडिया के साथ जुड़े थे।
रैना ने दिया जवाब
इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने उल्टा सवाल पूछ लिया। सुरेश रैना ने जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा- सर, आप अपनी वाइफ के साथ कंफर्टेबल हो या दूसरे के साथ, आप पहले मुझे ये बता दो, फिर आपको अपने सवाल का जवाब खुद ही मिल जाएगा। रैना ने आगे कहा कि टीम के लिए कोच चुनना बीसीसीआई का काम है। मैं तो खिलाड़ी हूं।
धोनी ने भी इसी अंदाज में दिया था जवाब
इससे पहले टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी ने पत्रकार के सवाल का जवाब कुछ इसी तरह दिया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने धोनी से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा, इस धोनी ने उन्हें अपने पास बुलाया और पूछा।
क्या कहा था धोनी ने?
‘क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? जवाब में फेरिस ने कहा, ‘नहीं, मैं यह नहीं चाहता। मैं यह आपसे पूछना चाहता हूं।’ धोनी ने कहा, ‘क्या मुझे भागता देखकर आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? फेरिस ने कहा, नहीं, आप बहुत तेज भागते हैं’ फिर धोनी ने पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?’ इस पर फेरिस ने जवाब दिया, ‘हां आपको खेलना चाहिए।’ इसके बाद कैप्टन कूल ने कहा, ‘आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।’