जब अनुष्का शर्मा के गाने पर प्रेग्नेंट महिला ने डॉक्टर के साथ लगायें जमकर ठुमके
एक प्रेग्नेंट महिला का सोशल मीडिया पर डांसिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है. प्रेग्नेंट महिला ने डॉक्टर के साथ अस्पताल में जमकर डांस किया. महिला ने डॉक्टर के साथ फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के गाने ‘गर्ल्स लाइक टू स्विंग’ पर डांस करती दिखीं. इस गाने पर अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा ने डांस किया था. प्रेग्नेंट महिला ने डांस कर सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. हर्ष गोयंका ने वीडियो को शेयर किया है. उनके मुताबिक, ये वीडियो पंजाब के लुधियाना का है.
वीडियो वायरल होने के बाद जिन्होंने डांस किया उन्होंने ट्वीट कर हर्ष गोयंका का धन्यवाद दिया और बताया कि वो कोरियोग्राफर हैं और प्रेग्नेंसी में भी वो डांस करती दिखीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”जो लोग मेरी डॉक्टर पर सवाल उठा रहे हैं उनको बता दूं कि ये मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी है.
Just a few minutes before the C-section delivery, the Doctor and the patient perform a nice jig. This happened in Ludhiana. pic.twitter.com/ZOlzIhbQ8c
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 28, 2018
पहला बेबी भी ऑपरेशन से हुआ था. दूसरी बार भी ऑपरेशन से ही कराने का फैसला लिया. लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि कोई भी इसे ट्राय न करें, मैं कोरियोग्राफर हूं और पूरी प्रेग्नेंसी में मैंने डांस किया है. प्रेग्नेंसी में डांस अच्छी एक्सरसाइज होती है अगर देखरेख में हो तो.”
RBI से देगी सरकार को मार्च तक 40000 करोड़ रु का अंतरिम डिविडेंड
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 5 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.