जडेजा को किसने गिफ्ट में दी 1 करोड़ की कार…?

jadejaa_57035153d3018एजेन्सी/भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उनके होने वाले ससुर ने 1 करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी क्यू-745 गिफ्ट की है. इसी महीने की 17 तारीख को जडेजा शादी के बंधन में बांधने वाले है. शादी से पहले उनके ससुर हरदेव सिंह ने उन्हें ये बेशकीमती कार का गिफ्ट दिया. कार की डिलीवरी लेने के लिए सोमवार को जडेजा अपनी मंगेतर रिवाबा के साथ शोरूम पहुंचे. शादी के बंधन में बंधने वाला यह जोड़ा इस नई कार से लॉन्ग ड्राइव पर भी गए. क्रिकेट में बल्ले और गेंद से कमाल दिखने वाले जडेजा मैदान और टीम के ड्रेसिंग रूम में मस्ती मजाक करने के लिए भी जाने जाते है . लग्जरी कार गिफ्ट में मिलने के बाद जडेजा ने चुटकीले अंदाज में कहा कि ऐसे ससुर सभी को मिलने चाहिए. मैं इस कार से बहुत खुश हूं. जडेजा अभी तक ए-फोर मॉडल की ऑडी चलाया करते थे और इससे अच्छे मॉडल की कार खरीदने की सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो मुझे यह गिफ्ट में ही मिल गई. बता दे की रवींद्र जडेजा और रिवाबा 5 फ़रवरी को सगाई कर चुके है. रिवाबा ने दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इस समय वे यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं.

LIVE TV