कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का होगा लाई डिक्टेटर टेस्ट!

जगदीश टाइटलरनई दिल्ली। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर जो 1984 सिख दंगों के मुख्य आरोपी है, उनका लाई डिक्टेटर टेस्ट किया जाएगा। सीबीआई ने दिल्ली की कड़कडड़ूमा कोर्ट से अनुमति मांगी है। जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।

टाइटलर पर 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में शामिल होने का आरोप लगा है। इससे पहले की गई जांच में टाइटलर को दोषमुक्त कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर सीबीआई ने जाँच आगे बढ़ाई है।

टाइटलर के ऊपर आरोप है कि 1 नवंबर,  1984 को उत्तरी दिल्ली के गुरुद्वारा पुलबंगश के पास हुए दंगे में वो भी शामिल थे। सीबीआई की लाईडिक्टेटर टेस्ट के जांच की मांग पर 10 फरवरी को सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद मचे कत्ले-आम में सरकारी आकड़ों के हिसाब से करीब 3,325 लोगों की जान गई इसमें 2,733 लोग सिर्फ दिल्ली में मारे गए थे।

टाइटलर ने बयान दिया था कि, जिस दिन इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी  उस दिन वे अमेठी में थे।  जबकि 1 नवंबर को जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तब भी वो वहीं थे।

LIVE TV