जगजीत सिंह के बर्थडे में जानिए उनकी टॉप 5 गज़ले

जगजीत सिंह को ग़ज़ल सम्राट भी कहा जाता हैl उन्होंने कई क्लासिक ग़ज़ल गाए हैंl हम आपके लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर कुछ खास गजल लेकर आए हैंl जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को हुआ था l 2003 में जगजीत सिंह को पद्मभूषण से भारत सरकार ने सम्मानित किया था l जगजीत सिंह को 23 सितंबर 2011 को ब्रेन हेमरेज हो गया था, और इसी वर्ष अक्टूबर में उनका निधन हो गया थाl जगजीत सिंह के बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपके लिए उनकी पांच लोकप्रिय ग़ज़ल लेकर आए हैं , जो आज भी गजल की दुनिया में काफी पसंद की जाती है | इसे जगजीत सिंह ने गाया था , यह ग़ज़ल 1981 में आई फिल्म प्रेम गीत का था | इसे राज बब्बर पर फिल्माया गया हैl यह गाना इस फिल्म की पहचान बना और आज भी इस ग़ज़ल को चाहने वालों की लिस्ट लंबी है | यह ग़ज़ल कई जगह पर आज भी सुनी जाती है |

1982 में फिल्म अर्थ में आई यह ग़ज़ल लोगों को काफी पसंद आईl इसे कैफी आज़मी ने लिखा था और जगजीत सिंह ने गाया थाl इसे शबाना आजमी और राज किरण पर फिल्माया गया है | इसमें एक व्यक्ति द्वारा मुस्कान के पीछे दर्द को छुपाने की बात कही गई है |

LIVE TV