छात्रा हुई रैगिंग का शिकार, कॉलेज प्रबंधन पर मारपीट का आरोप

रिपोर्ट – संजय पुंडीर

उत्तराखंड: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी कॉलेज में उस समय हड़कम्प मच गया जिस समय झारखंड के धनबाद निवासी बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा माधवी मिश्रा ने लगाते हुए कॉलेज के बाहर हंगामा शुरू कर दिया|

जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन के हाथ पाँव फूल गए कॉलेज प्रशासन द्वारा मामले को दबाने के लिए छात्रा को शान्त कराने की कोशिश की लेकिन छात्रा ने किसी की एक नहीं सुनी।
वहीं पीड़ित छात्रा ने बताया कि बीती 5 अप्रैल को कॉलेज परिसर में कॉलेज के एक सीनियर छात्र ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन से की लेकिन

उल्टा कॉलेज प्रबंधन के हॉस्टल वार्डन और चार सीनियर छात्रों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और गला भी दबाने का प्रयास किया| छात्रा को यह धमकी देकर छोड़ दिया गया कि इस मामले में यदि किसी को बताने की कोशिश की तो इसका अंजाम बुरा होगा|

कानपुर में चल रही खुलेआम गुंडई, उड़ाई जा रही धारा 144 की धज्जियां

छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए भगवानपुर थाने में होस्टल वार्डन और चार सीनियर छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी गई है।

छात्रा ने अपने साथ हुई मारपीट के बाद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जिसमे साफ तौर से पीड़ित छात्रा के चहरे पर गहरी चोटो के निशान दिखाई दे रहे हैं।

इस पूरे मामले पर जब मीडिया ने कॉलेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो कॉलेज प्रबंधन मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है| वहीं पुलिस अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं| बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़ित छात्रा को कब तक इन्साफ मिलता है|

LIVE TV