छपाक के सेट से शूटिंग का एक और वीडियो हुआ लीक, ऑटो में इस अंदाज़ में दीपिका
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं जहां ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. किरदार के लिए दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर की तरह ही नजर आ रही हैं। वहीं अब तक छपाक से दीपिका पादुकोण के कई अनऑफिशियल लुक सामने आ चुके हैं।
बता दें की छपाक के लुक में दीपिका पादुकोण का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो दिल्ली में शूटिंग के दौरान का है। देखा जाये तो दीपिका के नए वीडियो में एक्ट्रेस के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आ रहे हैं।
लेकिन वीडियो में दीपिका लाल दुपट्टा-पायजामा और ब्राउन कुर्ते में एक आम लड़की की तरह नजर आ रही हैं। दीपिका और विक्रांत दो अलग-अलग ऑटो में नजर आए हैं। वैसे एसिड अटैक सर्वाइवर के गेटअप में दीपिका को पहचान पाना आसान नहीं है।
दरअसल छपाक की शूटिंग दिल्ली में होने की वजह से पूरी टीम को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में दीपिका ने अपनी डाइट में भी बदलाव किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने अपनी डाइट में सत्तू को शामिल किया है। लेकिन सत्तू खाने से दीपिका खुद को हाइड्रेट रख सकती हैं. इसलिए दीपिका शूटिंग सेट पर स्पेशल डाइट ले रही हैं।
छपाक अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। जहां छपाक से दीपिका पादुकोण ने प्रोड्क्शन में भी पहला कदम रख दिया हैं।