छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में महिला की मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली।
एक वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महीने भर के अंदर इस तरह की यह पांचवीं घटना है।
धरमजयगढ़ के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) प्रणय मिश्रा ने कहा कि यह घटना कौहाजोबा गांव में शुक्रवार रात को हुयी जब महिला मंगली बाई मंझवार (55) अपने घर के बाहर सो रही थीं।
उन्होंने कहा कि हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अश्विनी वैष्णव राज्यसभा के लिए नामित होने के बाद भाजपा में शामिल
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 25,000 रुपये दिए गए हैं। शेष मुआवजा सभी औपचारिकताओं के पूरा होने पर दिया जाएगा।
ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।