
दरभंगा। बिहार के दरभंगा में एक दर्दनाक हादसे में छह महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये महिलाएं छठ पूजा से लौट रही थीं। यह हादसा सोमवार सुबह दरभंगा के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। खबर के मुताबिक छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ महिलाएं घर लौटते समय रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं। इसी दौरान छह महिलाएं तेजी से गुजर रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आसपास के गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। गुस्साए लोगों ने शवों को पटरी पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।