चीन को अमेरिका का रेप करने की इजाजत नहीं दी जा सकती

Donald-Trump-in-Iowa_56f3008c3abf0एजेंसी/ वॉशिगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो चीन को अमेरिका के साथ रेप करने की इजाजत नहीं दे सकते। रविवार को चीन के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे की तुलना करते हुए ट्रंप ने कहा कि यदि वो प्रेसीडेंट बन जाते है, तो चीन को तरीके से हैंडल करेंगे।

इंडियाना में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन का निर्यात अमेरिका से ज्यादा है। चीन वैश्विक बाजार में निर्यात के मोर्चे पर आगे रहने के लिए अपनी मुद्रा में चालाकी से हेरफेर करता है। चीन ही अमेरिकी व्यापार की हत्या कर रहा है।

ट्रंप का कहना है कि हम चौतरफा पिछड़ रहे है, लेकिन हमारे पास कार्ड्स है, ये भूलना नहीं चाहिए। हमारे पास चीन से ज्यादा ताकत है। चीन और अमेरिका के संबंधों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि ये बिल्कुल रेप करने वाला औऱ रेप पीड़िता की तरह है।

चीन से नारज न होने की बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी नेताओं ने अपना सामर्थ्य खो दिया है और वो नकारे हो गए है। 2011 में भी ट्रंप ने चीन को अमेरिका का रेप करने वाला करार दिया था। ट्रंप ने रेप शब्द का प्रयोग ऐसे समय में किया है, जब एक महिला ने उनपर रेप के आरोप लगाए है।

बता दें कि ट्रंप ने अपने समर्थन में बॉक्सर माइक टाइसन को भी उतारा है। टाइसन को भी रेप के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।

LIVE TV