ये हसीनाएं एक जॉब से कमा रही है करोड़ों रुपये

ग्लैमर और फैशन जगत  नई दिल्ली: दुनिया में नाम और शोहरत कमाने के लिए बहुत लोग कड़ी मेहनत करते हैं। इसके लिए लोग ग्लैमर और फैशन जगत के दीवाने हैं। कहा जाता है कि इस इंडस्ट्री में रहकर इतना पैसा कमाया जा सकता है जिससे आप अपने हर तरह के शौंक पूरे कर सकते हैं।

आज हम ऐसी ही कुछ फेमस मॉडल्स की बात कर रहे हैं जो अपनी खूबसूरती और हूनर के बल पर इतनी कमाई कर रही हैं जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

ग्लैमर और फैशन जगत

मॉडल गिसेल बुंडचेन, ब्राजील की यह मॉडल इतनी फेमस है कि लोग इसकी खूबसूरती के दीवाने हैं। अपनी खूबसूरती के कारण वह सलाना 2 अरब से भी ज्यादा कमा रही है। मॉडलिंग के अलावा यह कपड़ों के ब्रांड के लिए एड भी कर रही है।

ग्लैमर और फैशन जगत

एड्रियाना लिमा, ब्राजील की ही एक और मॉडल है| इनकी फैन फॉलोविंग भी बहुत है। मॉडलिंग के कम से ही यह सालाना 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है।

ग्लैमर और फैशन जगत

केंडल जेनर, अमेरिका की फेमस मॉडल भी पैसा कमाने के मामले में किसी के कम नही है। यह हसीना 66 करोड़ से ज्यादा कमा रही हैं।

ग्लैमर और फैशन जगत

रोजी हंटिंग्टन-व्हिटले, ब्रिटेन की रहने वाली है| सालाना 60 करोड़ से ज्यादा कमा रही हैं। इसके अलावा रोजी कई और भी दूसरे काम कर रही हैं।

ग्लैमर और फैशन जगत

गिगी हदीद, अमेरिका की मशहूर फैशन मॉडल की कमाई 60 करोड़ से ज्यादा की है। मॉडलिंग के अलावी वह एड भी कर रही है।

ग्लैमर और फैशन जगत

कैरा डेलेविंगने, ब्रिटेन की मशहूर मॉडल और एक्टरैस कैरा की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। इस मॉडल की सलाना कमाई 56 करोड़ से ज्यादा से ज्यादा है|

LIVE TV