उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के शहरमें एक गैस रिफिलिंग की दुकान में गैस धमका होने से हड़कंप मच गया। एक साथ 18 गैस सिलेंडर फटने की खबर आ रही है। दमकल विभाग को पानी के लिए सूचना दे दिया गया है।

सूचना के अनुसार, गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना इलाके के आदमपुर चौराहे पर यह घटना घटू हुई है। आदमपुर चौराहे पर बाबू पटहार गैस रिफिलिंग का काम करता था। रविवार की सुबह अचानक दुकान में गैस विस्फोट हो गया। इसके बाद एक साथ ताबड़तोड़ 18 गैस सिलेंडर फटने लगे । जिससे दुकान में भीसड़ आग लग गई। इलाके में हड़कंप मच गया।
पता चला4 है कि दुकानदार उसी दुकान में पेट्रोल व डीजल भी रखकर बेचता था। सिलेंडर फटने से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर मौजूद हो गई। विस्फोट की वजह से लोग दूर से ही नजारा देख रहे थे।
सूचना मिलते ही मौके पर गोंडा से फायर ब्रिगेड भी रवाना हो गई है। घटना में पूरी जानकारी नही मिल पाई है। जैसे किसी को हानि पहुंचा है या नही पूलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच में जूटी हुई है।