गैर हिन्दू युवक पर लगा युवती को भागकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, लोगों ने किया थाने..

अलीगढ़-अलीगढ़ में एक युवती को गैर हिंदू युवक द्वारा भगाने का मामला सामने आया, परिजनों ने हिंदू वादियों के साथ जाकर पुलिस को की शिकायत, पिछले 4 दिन से पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। परिजनों ने धर्म परिवर्तन की जताई आशंका, हिंदू वादियों ने कार्रवाई ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी , पूरा मामला थाना छर्रा इलाके का है ।

अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके के एक गांव निवासी कुछ ग्रामीण हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि गांव का ही एक दूसरे धर्म का युवक युवती को 4 दिन पहले भगा कर ले गया है।

जिस के संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन इसमें कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। थक हार कर आज एक बार फिर से थाने पर भीड़ एकत्रित होकर पहुंची और थाने का घेराव किया गया।

कत्युशा रॉकेटों ने अमेरिकी सैन्यअड्डे का बनाया निशाना, चार लोगों की मौत 30 घायल

पीड़ित परिवार और हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि उन्हें डर है कहीं उस युवती का धर्म परिवर्तन ना करा दिया गया हो। इस मामले में अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी हिंदू वादियों द्वारा दी गई है।

LIVE TV