गैर-फिल्मी बैकग्राउंड से इन ऐक्ट्रेसेस ने शादी
आमतौर पर अपने देखा होगा असर लोग अपना लाइफपार्टनर सेम प्रफेशन के चुनते है | बात करें बॉलीवुड जगत की तो ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेस को सेम प्रफेशन के लोगों को अपना जीवनसाथी बनाते हुए देखा जाता है। ऐसा ज्यादातर इसलिए होता है क्योंकि इनका वर्किंग और सोशल सर्कल सेम होता है। हालांकि, ऐसी भी अदाकाराएं हैं जिन्होंने दूसरों से हटकर ऐसा हमसफर चुना, जो उनकी तरह कोई स्टार नहीं था। वैसे पार्टनर के रूप में दूसरे प्रफेशन के व्यक्ति को चुनने के कई फायदे भी होते हैं।
एसे कई ऐक्टर और ऐक्ट्रिसस है जिन्होंने अपने प्रफेशन से हट के शादी की और आज की तारीक में कुशाल ज़िंदगी जी रहे | तो चलिए जानते हैं उन ऐक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपने से अलग करियर वाले शख्स से शादी की और दूसरों के लिए इसे फॉलो करना क्यों अच्छा ऑप्शन हो सकता है?
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही ऐसे नाम हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। एक क्रिकेट जगत का सितारा है, तो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री की नामी हस्ती। हालांकि, न तो इनका अट्रैक्शन इसके कारण था और ना ही इनकी शादी का बेस स्टारडम रहा। इनका एक-दूसरे के लिए प्यार, आपसी समझ, सपोर्टिव नेचर और इमोशनल कनेक्शन इन्हें परफेक्ट हमसफर बना पाया।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने बिजनसमैन राज कुंद्रा से शादी का फैसला लिया, तो ये बात सामने आते देर नहीं लगी कि यह कारोबारी तलाकशुदा है। ऐक्ट्रेस का अपने प्रफेशन से अलग करियर वाले और डिवोर्स झेल चुके व्यक्ति को हमसफर बनाने का निर्णय कई लोगों को हैरान कर गया। लोगों के जजमेंट से कपल को फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्होंने कभी पास्ट को लेकर एक-दूसरे को जज किया ही नहीं था। उन्होंने अपने साथी को वैसे ही स्वीकारा जैसा वो है और इस बात पर फोकस किया कि वे एक-दूसरे के साथ खुश हैं या नहीं।
सोनम कपूर
सोनम कपूर बीटाउन की फैशनिस्टा हैं और ऐसे परिवार से आती हैं, जिसका दामाद न जाने कितने लोग बनना चाहते होंगे। हालांकि, इस अदाकारा ने अपने प्रफेशन से बिल्कुल अलग करियर के आनंद आहूजा को हमसफर चुना। दोस्ती से शुरू हुई इनकी बॉन्डिंग प्यार में बदली और उन्हें समझ में आया कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं। ये कपल अपनी रिलेशनशिप से कितना खुश है, इसका सबूत तो सोशल मीडिया पर इनके फोटोज से ही देखने को मिल जाता है।
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित अपने करियर की पीक पर थीं, जब उन्होंने सबको हैरान करते हुए ऐसे शख्स से शादी करने का फैसला किया, जो उनके परिवार ने उनके लिए चुना। श्रीराम नेने डॉक्टर हैं और उन्हें फिल्मी दुनिया में भी कुछ खास रुचि नहीं थी। माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने असली लाइफ जीना शादी के बाद ही शुरू की। ऐक्ट्रेस ने कहा था कि उनका काम ऐसा था, जो उन्हें सेट और इवेंट से जोड़े रखता था। वहीं श्रीराम नेने से शादी करने और यूएस मूव करने के बाद उन्हें खुद के लिए समय निकालने व अपने साथी के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए हैपी फैमिली बनाने का मौका मिला।
ईशा देओल
ईशा देओल और भरत तख्तानी की मुलाकात स्कूल के दौरान हुई थी। करियर की ओर ध्यान देते हुए दोनों के बीच संपर्क काफी कम हो गया, लेकिन फिर जब उनकी मुलाकात हुई, तो दोनों के बीच प्यार मजबूती के साथ आगे बढ़ा। इन्होंने एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना और आज ये हैपी मैरिड ऐंड फैमिली लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।