गेल को मुहतोड़ जवाब देंगे कोहली!!

download (13)एजेन्सी/विराट कोहली की दमदार नाबाद अर्धशतकीय की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना कैरेबियाई टीम से गुरुवार को होगा। 

एक तरफ जहां टीम इंडिया को फॉर्म में चल रहे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर पूरा भरोसा है तो दूसरी कैरेबियाई टीम को अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर नाज है। 

दोनों टीमों के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कोहली और गेल को लेकर चर्चा जोरों पर है, हालाकि क्रिकेट प्रेमी दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों बल्लेबाजों को बैटिंग करते हुए देखना दिलचस्प होगा। 

क्रिकेट प्रेमियों के इसी दिलचस्पी को डैरेन सैमी के बयान ने और उत्सुक कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। हमारा जोर स्ट्राइक रोटेट करने पर है। यह तो पता ही है कि हमारे खिलाड़ी बड़े शॉट खेलने में दिलचस्पी लेते हैं। अभी तक हमने अच्छी गेंदबाजी की है और कुछ मौकों पर एक बल्लेबाज ने जिम्मेदारी उठाई है। 

हालाकि इस दौरान उन्होंने स्वीकार भी किया कि विराट कोहली का फॉर्म गुरुवार को होने वाले मुकाबले में निर्णायक होगा। उनके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर क्रिस गेल है। आपने कभी क्रिस गेल के बारे में सुना है।

कैरेबियाई कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। यह बेमेल मुकाबला लग रहा है लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि खरगोश और कछुए के मुकाबले में कछुआ जीता था। 

कोहली के बारे में गेल ने क्या कहा..

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम का ध्यान अकेले विराट पर नहीं है, बल्कि पूरी भारतीय टीम पर है।

गेल ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं, विराट, प्लीज उस दिन कुछ न करना। वह अच्छी फॉर्म में हैं।उनका विकेट महत्वपूर्ण होगा। हमें स्थिति के अनुसार और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा।”

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ विराट पर ही ध्यान नहीं देंगे। उनके पास काफी मैच विनर खिलाड़ी हैं और कोई भी किसी भी दिन चल सकता है। भारत बड़ी टीम है, उसकी बल्लेबाजी शानदार है लेकिन विराट इस समय सबसे अलग हैं।”

गेल ने कहा, “उनकी टीम में काफी मैच विनर खिलाड़ी हैं और हमारी टीम में भी हैं। हमेशा मुझ पर ही सब कुछ निर्भर नहीं रहता। मैं जिस दिन असफल रहूंगा, उस दिन कोई और अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन, विराट पूरे साल से काफी शानदार फॉर्म में हैं।”

LIVE TV