गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, राज्यों में बढ़ी सुरक्षा

अलर्टनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देशभर में अलर्ट जारी कर सभी राज्य सरकारों से अपने यहां चौकसी बढ़ाने को कहा है।

केंद्र ने यह अलर्ट ऐसे समय जारी किया, जब पीओके में आतंकी ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राईक  के बाद आतंकियों द्वारा जवाबी हमला किए जाने की आशंका है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।

ख़बरों की माने तो , गृह मंत्रालय ने अपने परामर्श में राज्यों से अतिरिक्त बलों को सभी संवेदनशील स्थलों, रणनीतिक संस्थानों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात करके सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। महानगरों में विशेष रूप से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। पाकिस्तान से सटे राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात को भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।

वहीं उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थ नगर और लखीमपुर-खीरी से सटी नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। सुरक्षा गश्त में रात में भी जारी रखी जा रही है। यह अलर्ट पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा गत गुरुवार को किए गए सर्जिकल स्ट्राईक के बाद जारी किया गया है।

LIVE TV