अमेरिकी मार्केट के गिरावट के बाद भी बाजार मजबूत
एजेंसी/नई दिल्ली : कल अमेरिकी मार्केट को गिरावट के साथ बंद होते हुए देखा गया हैं. बताया जा रहा है कि क्रूड की कीमतों में आ रही गिरावट के चलते यह गिरावट एनर्जी सेक्टर में भी हलचल पैदा कर रही है. इसके साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि बीते बाजार में जहाँ डाओ जोंस को 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ देखा गया है तो वहीँ एसएंडपी को 0.1 फीसदी और नैस्डेक को 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद होते देखा गया है.
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि रविवार को होने वाली बैठक को लेकर निवेशकों का रुख तेज बना हुआ है जिस कारण भी यह गिरावट आई है.
लेकिन इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस गिरावट के बावजूद भी अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ ही बंद हुए है. बता दे कि डाओ जोंस इस हफ्ते के दौरान 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है. कहा जा रहा है कि यह 18 मार्च के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है.