
रिपोर्ट-सतीश कुमार कश्यप/बाराबंकी
तीन तलाक पर भले ही नया कानून बिल पास हो गया हो लेकिन तीन तलाक देने वालों में कोई कानून का खौफ नही हैं मामला यूपी के बाराबंकी जिले का हैं जहां एक गर्भवती महिला को उसके पति ने मोबाइल फोन से तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर उसकी जिंदगी खराब कर दी और उसने उसके बाद शादी भी कर ली.
महिला 8 माह की गर्भवती हैं, पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की हैं तो पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र के लिए भेजा हैं. अब देखना हैं क्या परिवार परामर्श केंद्र में महिला को इंसाफ मिलेगा या फिर महिला यू ही पुलिस के पास चक्कर काटती घूमती फिरेगी.
बाराबंकी जिले के कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत करंधा गांव की रहने वाली 8 महीने की ये गर्भवती तहसीन बानो हैं जो अपने भाई के साथ एसपी आफिस तीन तलाक देने और तलाक के तुरंत बाद शादी करने वाले पति और अपने ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस की मदद लेने आई थी.
गन्ना किसानों को मजबूत बनाने के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक
पीड़ित तहसीन बानो ने बताया की उसके पति से मामूली कहासुनी होने के बाद उसने उसे उसके ससुराल सीतापुर से उसके मायके बाराबंकी छोड़ कर चले और वही से मोबाइल फोन से तीन बार तलाक तलाक बोल कर पति पत्नी के रिश्ते ही नही खत्म कर लिए बल्कि उसने 3 अगस्त को ही बाराबंकी के थाना जहाँगीराबाद अंतर्गत एक गांव की रहने वाली लड़की से अपना निकाह भी कर लिया.
आरोप हैं की पति द्वारा धमकी दी गयी थी की उसे दूसरी शादी करने से यदि वो रोकेगी तो तलाक दे देगा और ऐसा ही हुवा पीड़ित तहसीन बानो ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसने मोबाइल फोन पर तलाक तलाक बोल कर सारे रिश्ते खत्म कर दिए पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी आफिस में की हैं जहां से उसे पुलिस परिवार परामर्श के लिए भेज दिया गया हैं.