खुशखबरी ! BSNL जल्द ही देगा अपने ग्राहकों को 4G सेवा , 3G सर्विस बंद…

अब ग्राहकों के लिए बीएसएनएल एक बड़ा ऑफर ले कर ला रहा हैं. वहीं देखा जाये तो BSNL ने देश के राज्यों में 4G सुविधा लागू कर दी हैं। वहीं  12 एमबीपीएस स्पीड से डाटा दिया जाएगा।
बता दें कि बीएसएनएल के पास अब तक 4जी नेटवर्क का लाइसेंस नहीं है, लेकिन मदुरै के प्रिंसिपल जनरल मैनेजर का इसका समाधान निकाला है।बीएसएनएल तमिलनाडू के मदुरै क्षेत्र में 4जी सेवाओं के लिए 139 बेस टावर का इस्तेमाल करेगा।
लेकिन  4जी की शुरुआत के बाद यूजर्स को 3जी सेवा नहीं मिलेगी। इस समय जो उपभोक्ता 3जी सिम का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें 4जी नेटवर्क में मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। इसके लिए यूजर्स को सिम अपग्रेड करनी होगी। फिलहाल, इस समय कंपनी 2जी सर्विस के लिए 684 बेस टावर स्टेशन का उपयोग कर रही है।
जहां इस क्षेत्र के यूजर्स अगर 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी 3जी सिम को अपग्रेड करना होगा। 3जी नेटवर्क का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 4जी हाई-स्पीड डाटा नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलाके में बीएसएनएल के कुल 68,000 ग्राहक हैं, जिनमें से 38,000 उपभोक्ताओं ने अपनी सिम को अपग्रेड किया है।
दरअसल इसके अलावा मदुरै के जीएम ने बीएसएनएल के यूजर्स तक सिम बदलने की जानकारी एसएमएस, आईवीआरएस कॉल और मैन्युअल कॉल के जरिए पहुंचाई है। इसके साथ ही ग्राहकों को सिम बदलने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इस समय मदुराई में 82,000 उपभोक्ता 2जी सेवा का उपयोग करते हैं, लेकिन इस क्षेत्र से बाहर के यूजर्स को सिम बदलवाने पर 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=Mv3uzhL7OAA
LIVE TV