खाली बैठे अफसरों की बैंड बजा रही सरकार, बड़ी देर से जागी

अफसरों देहरादून : अफसरों पर हरीश रावत सरकार अब कड़ा रुख अपना रही है। खाली बैठे अफसरों पर देर से ही सही पर सरकार जाग उठी है। दरअसल सीएम हरीश रावत ने कहा है कि खाली बैठे अफस़़रों के लिए काम तलाश लिया गया है। जल्द ही उन्हें पोस्टिंग दे दी जाएगी।

यूपी से हैं पीसीएस अफसर

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी से पीसीएस अफसर उत्तराखंड को मिले हैं। 7 पीसीसी अफसरों ने अब भी ज्वाइनिंग नहीं दी है और कोर्ट का रूख किया है। यूपी से पिछले महीने अफस़़रों ने उत्तराखंड पहुंचकर ज्वाइनिंग दे दी थी, लेकिन इन्हें कोई काम नहीं दिया गया। सीएम के अनुसार, सरकार अफसरों की मन:स्थिति का पता लगा रही थी। अब काम दिया जाएगा.

अपनी कार्यशैली से सरकारों के लिए सिरदर्द बनने वाले आईएफएस अफसर संजीव चतुर्वेदी दो महीने से खाली बैठे हैं। उन्होंने अगस्त को ज्वाइनिंग दे दी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें कोई काम नहीं दिया है। इस बात पर उन्होंने कहा- संजीव दिल्ली काम करने के इच्छुक हैं। उनके लिए दिल्ली में काम तलाशा जा रहा था। काम मिल गया है, जल्द पोस्टिंग दी जाएगी।

LIVE TV