खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, पांरपरिक खेलों के लिए कही यह बात…
रिपोर्ट – राजेश दीक्षित
खजुराहो, छतरपुर। खबर खुजराहो से है जहां पर फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे हैं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 2020 तक जिले में पारंपरिक खेलों का आयोजन शुरू हो जाएगा और वह अपने ढंग से होने लगेंगे।
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू। पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि खजुराहो में क्षेत्रीय खेलों को प्रोमोट किया जाएगा। यही नहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खजुराहो से क्षेत्रीय खेलों का भी प्रमोशन भी किया जाएगा।
औली में बर्फबारी के बीच भी नहीं थम रहा पर्यटकों का आवागमन, लगातार बढ़ रही है संख्या
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि जमीन उपलब्ध कराए तो जल्द ही खजुराहो में हॉकी कबड्डी और फुटबॉल जैसे खेलों के लिए खेल मैदान का निर्माण भी राज्य और केंद्र सरकार के माध्यम से संभव हो सकेगा। परंतु इसमें राज्य सरकार को भी पूर्ण सहयोग करना होगा यह सब तभी संभव होगा।