ये स्मार्टफोन उनको ले आएगा इतना करीब कि महसूस होगा हर एक टच
क्लोज रिलेशन हो या लांग डिस्टेंस पर इंसान को कभी न कभी तो दूर रहना ही पड़ता है। ऐसे में लोग अक्सर इन दूरियों को कम करने के लिए फोन पर बात करते हैं या सोशल साइट का सहारा लेते हैं। फीलिंग को शेयर करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद दूरी का अहसास फिर भी बना रहता है। अब आ गई है ऐसी टेक्नोलॉजी जो पार्टनर को आपके बेहद करीब ले आयेगी। इतना करीब कि उनकी सांसे भी आपको महसूस होने लगेंगी।
क्लोज रिलेशन
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके जरिए आप पार्टनर के टच को भी फील कर पाएंगे। चलिए जानते हैं कि टेक्नोलॉजी कैसे इसे संभव बना सकती है।
डिज़ाइन रिसर्चर फेबियन हेम्मेर्ट ने एक इवेंट के दौरान इस टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है। उन्होंने तीन ऐसे प्रोटोटाइप फोन पेश किए हैं। जिनके जरिए आपको अपने पार्टनर के होने का एहसास होगा।
इन तीन फोन के जरिए आप अपने पार्टनर की सांस को, टच को और उनकी किस को भी महसूस कर सकते हैं।
इस फोन में एक गीला स्पंज इस्तेमाल किया गया है। जिसके जरिए जब आप फोन पर किस करते हैं तो आपका पार्टनर उस किस को अपने गाल पर महसूस कर सकेगा।
फोन में इस्तेमाल एक छोटी सी मोटर के कारण फोन की दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति हवा के प्रेशर को फील कर पाएगा।
इसकी इस खासियत की वजह से ही इसे इंटिमेट मोबाइल का नाम दिया गया है। अब आपका पार्टनर कितनी भी दूर हो आप उसे फील कर पाएंगे।