कौन हैं वो जिनके गुणगान करते नहीं थक रहे शाहरुख़ खान ?

जिस सीरियल से शाहरुख़ खान की एक्टिंग की दुनिया में एंट्री हुई थी – ‘फौजी’, उसके डायरेक्टर कर्नल राज कपूर की डेथ हो गई है| वो 87 साल के थे| उन्होंने ही शाहरुख खान को ‘फौजी’ के जरिए बड़ा ब्रेक दिया था|

 

कर्नल राज कपूर की बेटी ऋतंभरा ने फेसबुक पर अपने पिता के गुज़रने की खबर दी| उनका अंतिम संस्कार लोधी क्रीमेशन ग्राउंड में किया गया| शोक ज़ाहिर करते और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की और लिखा-“वो मुझसे बहुत प्यार करते थे|

उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है| और आज अगर मुझे शूटिंग सेट्स पर ज़्यादा ही लाड़ प्यार मिलता है, वो इन आदमी के कारण हुआ है जिसने इस लड़के को ‘फौजी’ बनाया| मैं आपको हमेशा मिस करूंगा सर| आपके इस नए मिशन पर आपकी आत्मा को शांति मिले|”

शाहरुख़ खान का ये ट्वीट देख कर फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपनी एक याद साझा करते हुए लिखा-“हां, मुझे अच्छे से वो दिन याद है जब कर्नल ‘फौजी’ के दौरान तुम्हे मेरे घर लाए थे| उन्होंने कहा था, “इस नौजवान लड़के पर नजर रखना|” और वो एक दम सही थे| वे बहुत ही शानदार और दयालु आदमी थे|

महाराष्ट्र की ये महिला किसान क्यों निकलवा रही हैं अपनी बच्चेदानी ?

कौन थे कर्नल राज कपूर?-

पहले आर्मी में थे| आर्मी से रिटायर होने के बाद वो ओशो के फॉलोवर बन गए| उसके बाद वो फिल्मों में काम करने लिए मुंबई आए और वहां एक्टर और डायरेक्टर बने| उन्होंने 1988 में ‘फौजी’ सीरियल बनाया| इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापन भी बनाए थे| साथ ही कई टीवी शोज़ और फिल्मों में भी काम किया|

जैसे विनोद खन्ना, शबाना आज़मी और डैनी डेन्जोंगपा स्टारर फिल्म ‘लहू के दो रंग’ (1979), जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था| शाहरुख को स्टार बनाने वाली फिल्म ‘बाजीगर’ (1993) में भी उन्होंने एक छोटा रोल किया था| कर्नल कपूर ने ‘वेन शिवा स्माइल्स’ नाम की एक नॉवेल भी लिखी है|

राइटर समर खान की किताब ‘SRK- 25 ईयर्स ऑफ़ अ लाइफ’ में कर्नल कपूर ने शाहरुख़ खान के बारे में कई बातें बताई थीं. उन्होंने बताया –” मैं एक एक्टर हूं| मैंने देश के लिए तीन युद्ध लड़े लेकिन लोगों को सिर्फ ये ही याद रहा कि मैंने शाहरुख को 20 साल पहले लॉन्च किया था| ये मुझे ख़ुशी से चौंकाता है कि लोग मुझे उस बात का क्रेडिट देते हैं जो मैंने किया ही नहीं|

शाहरुख को उनके पेरेंट्स ने बनाया हैं, मैंने नहीं| मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया| मैंने तो बस एक सही आदमी को, मेरे पास जो जॉब थी उसके लिए चुना था| उसके पहले और बाद जो उनकी लाइफ में हुआ उसमें मेरा कोई योगदान नहीं है|”

कर्नल कपूर शाहरुख़ को अपना फौजी मानते थे|

LIVE TV