केजरीवाल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए सीबीआई का समन

arvind-kejriwal_landscape_1457272253एजेंसी/सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन दिया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने नोटिस जारी किए बगैर फोन कर ही कर्मचारियों को बुलाया है।

बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय पर सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव राजेश कुमार के दफ्तर पर छापा मारा था। इसी मामले में सीबीआई दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

केजरीवाल ने एक समाचार पत्र की खबर को ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल के स्टाफ को नोटिस दिए बिना फोन पर समन दिया है।हालांकि सीबीआई ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके दफ्तर के स्टाफ को नहीं बुलाया गया है।

LIVE TV