केआरके ने धोनी की बायोपिक को कहा बकवास, फिर भी कमाएगी करोड़ों

केआरकेएमएसडी – द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी फिल्‍म पर केआरके ने अपनी विचित्र समीक्षा की है। कमाल आर खान का अजीब व्‍यक्‍तित्‍व ही उनकी पहचान है। विवादों से घिरे रहना उनकी खासियत है। कमाल आर खान के मुताबिक फिल्म का संपादन अच्छा है, फिल्‍म पर काम भी किया गया है। जिसके लिए सुशांत सिंह राजपूत को नकली क्रिकेटर बनने पर पांच में से पांच अंक दिए जाने चाहिए।

लेकिन फिल्‍म में बुराइयां भी बहुत हैं। नकारात्मक बिंदु के बारे में बात करते हुए के आर के ने बहुत सी बाते बताईं हैं जो उनके अंदाज में सुनने पर और भी रोमांच पैदा कर रही हैं।

वो फिल्‍म की बुरार्इ तो कर रहे हैं लेकिन धोनी की बायोपिक की अग्रिम बुकिंग सुल्‍तान फिल्‍म के बराबर होने पर उन्‍हें यकीन है कि उनकी भविष्यवाणी सही होने वाली है। मतलब फिल्‍म की कमाई सुल्‍तान फिल्‍म के बराबर होने वाली है।

फिल्‍म पर उनके कथित बयान की कुछ खास बातें-

फिल्‍म में धोनी के सिर्फ सकारात्मक पहलुओं को दिखाया गया है। धोनी स्‍टार ही पैदा होते हैं और पूरी जिंदगी स्‍टार ही बने रहते हैं।

कहानी का सच अधूरा है, जिसमें धोनी के भाई और भाभी को नहीं दिखाया गया है। इसके साथ ही उनकी पत्‍नी साक्षी का सच भी अधुरा है।

धोनी को फरिस्‍ता पैदा हुआ दिखाया गया है और वो पूरी जिंदगी फरिस्‍ते ही बने रहते हैं। फिल्‍म का स्‍क्रिन प्‍ले बहुत ही लचक है।

फिल्‍म में एक्‍शन नहीं है और इससे भी बड़ी बात की फिल्‍म की एडिटिंग सबसे बड़ी मुसीबत है।

निर्देश्‍क नीरज पांडे ने एक घंटे की फिल्‍म को दो घंटे खींचकर बोरिंग बना दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत का काम बहुत ही अच्‍छा है और तारीफ के काबिल है।

केआरके के अनुसार यह फिल्‍म हर स्‍तर पर एवरेज है जिसे वह 5 में से 2.5 अंक देंगे। लेकिन उनके अनुसार फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करेगी।

केआरके का धमाकेदार वीडियो-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=dfBlgJM7880]

LIVE TV