स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई सुनिश्चित कराए कश्मीर सरकार

केंद्र सरकारनई दिल्ली| केंद्र सरकार ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर की सरकार से कहा कि अस्थिरता के चलते चार महीने से बंद चल रहे स्कूलों में पढ़ाई फिर से शुरू करवाया जाए और स्कूलों में सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के. एस. धातवालिया ने कहा, “केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की राज्य सरकार से दो-तीन बार स्कूलों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा है।”

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने मंगलवार को यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया।

गृहमंत्री ने वोहरा के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “नई दिल्ली में आज (मंगलवार) जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा से मुलाकात किया। उन्होंने मुझे जम्मू एवं कश्मीर के हालात से अवगत कराया।”

राजनाथ ने आगे कहा कि कश्मीर घाटी में स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

स्कूलों को जलाए जाने की घटना को ‘पागलपन और विकृत मानसिकता’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को कश्मीरवासियों से इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को अलग-थलग करने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में पिछले कुछ सप्ताह में 27 शैक्षणिक संस्थान रहस्यमय ढंग से जलकर खाक हो गए।

LIVE TV