इस कुत्ते के आए अच्छे दिन, गवर्नर ने दी नौकरी

 कुत्तेमेलबर्न : फिल्मों में अक्सर कुत्ते को लेकर कई डायलॉग बोले जाते हैं. कुत्तों की वफादारी तो जगजाहिर है. लोगों के घर से लेकर पुलिस फोर्स तक इनकी जरूरत होती है. लेकिन एक कुत्ते को पुलिस अकादमी ने नौकरी देने से मना कर दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह काबिले गौर है.

इस जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाम गावेल है. गावेल का अजनबी लोगों के साथ दोस्ताना रवैया भारी पड़ गया. एक साल के गावेल को ऑस्ट्रेलिया की पुलिस अकादमी ने नौकरी देने से मना कर दिया. वह अपने दोस्ताना और सामाजिक रवैये की वजह से क्वींसलैंड पुलिस सर्विस के अंतिम चरण में असफल रहा. लोगों को गिरफ्तार करने में मदद करने की अपेक्षा गावेल को अजनबी लोगों से मिलना-जुलना और उनके साथ खेलना ज्यादा पसंद था. उसे खड़े रहकर काम करने की अपेक्षा लेटना बहुत पसंद था.

हालांकि इस कुत्ते को क्वींसलैंड के गर्वनर के आवास पर वाइस-रीगल का आधिकारिक पद देकर नौकरी दी गई है. गावेल की ड्यूटी लोगों का अभिवादन करना और गवर्नर पॉल डे जर्सी के साथ आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होना है.

LIVE TV