इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की बढ़ी डिमांड, अब बनेगी ‘डाक्यूमेंट्री’

कारा डेलिविंग्नेलॉस एंजेलिस। मॉडल से अभिनेत्री बनी कारा डेलिविंग्ने पर एक ‘अनाध्रिकृत’ वृत्तचित्र ‘द कारा प्रोजेक्ट’ बनने जा रहा है। कारा हालांकि इसमें किसी तरह का साक्षात्कार देतीं नजर नहीं आएंगी। वेबसाइट ‘वराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, कारा (24) की गिनती दुनिया की शीर्षमॉडलों में होती है और ‘पेपर टाउंस’ और ‘सुसाइड स्कवॉड’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भू्मिकाएं निभाने से अभिनेत्री के रूप में भी उनकी मांग बढ़ गई है।

कारा डेलिविंग्ने पर बनेगी डाक्यूमेंट्री

फिल्म वितरक कंपनी रिवॉल्वर एंटरटेनमेंट इस वृत्तचित्र का निर्माण करेगी, जिसमें अभिनेत्री के करियर के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बैनर इस वृत्तचित्र को फ्रांस के कांस में आयोजित होने वाले व्यपारिक शो मिपकॉम और कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका स्थित अमेरिकी फिल्म बाजार के प्रकाशकों और प्रसारकों को बेच देगी।

रिवॉल्वर एंटरटेनमेंट इसे कुछ महीनों में अमेरिका और कनाडा में डीवीडी और वीडियो ऑन डिमांड सर्विस पर रिलीज करना चाहती है।

हालांकि, यह वृत्तचित्र पहले से मौजूद संग्रहित दृश्यों के आधार पर बनाई जाएगी और चूंकि अभिनेत्री से इसके लिए मंजूरी नहीं ली गई है, इसलिए वह इसमें कोई साक्षात्कार देती नहीं नजर आएंगी।

LIVE TV