कानों में लगे हेड फोन ने ले ली युवक की जान।
लखीमपुर गोला रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत ।
थाना गोला कोतवाली के गांव मुडिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पिपरिया डीह थाना हैदराबाद निवासी विवेक सिहं 19पुत्र श्री कृष्ण की मौके पर मौत हो गयी।
परिजन बताते है की विवेक रविवार को घर से अपनी बहन सुमन को बाईक से छोडनें ढखिया गया था रात में वापस आते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
मौंके पर मृतक के कानों में हेड फोन लगा हुआ ।