श्रीनगर। कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है। कुलगाम में शनिवार देर रात सात आतंकियों ने हमला कर दिया। यह हमला आडिजन गांव की पुलिस चौकी पर किया गया। चाैकी पर मौजूद पुलिसवालों को बंधक बनाकर उनके हथियार लूट लिए गए।
कश्मीर में आतंकी हमला
अातंकियों ने दो एसएलएआर और दो इनसास राइफलें व कारतूस लूट लिए। यह चौकी आडिजन गांव में रहने वाले अल्पोसंख्यंक राजपूत समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए स्थापित की गई थी।
आतंकियों ने चौकी लूटने के बाद गांव में प्रवेश नहीं किया। हालांकि घटना की जानकारी मिलने ही सेना और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए। हमले के समय मौजूद पुलिसवालों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
वहीं, आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में अलर्ट कर दिया गया है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सेना को आशंका है कि लूटेे गए हथियारों का इस्तेमाल आतंकी आम लोगों के खिलाफ कर सकते हैं।