श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवादियों के शव अनूरा गांव से बरामद किए गए।
कश्मीर में बढ़ रहा आतंक!
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आतंकवादियों के खिलाफ अभियान रविवार शाम बंद होने के बाद सोमवार सुबह दोबारा शुरू हो गया।”
यह मुठभेड़ गांव के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद शुरू हुई।
Pahalgam(J&K) encounter: Three terrorists gunned down by security forces
— ANI (@ANI) January 16, 2017
खबरों के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के अवूरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद से इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षाबल के तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने उनपर गोलियां चलाईं. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी।